सचिन तेंदुलकर से घबराते थे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खुद ब्रेट ली ने किया खुलासा; देखें VIDEO
ब्रेट ने खुलासा करते हुए कहा कि हम सचिन तेंदुलकर को मैदान पर छेड़ना पसंद नहीं करते थे, क्योंकि इसकी टीमों को बड़ी कीमती चुकानी पड़ती थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम माइंड गेम्स खेलने के लिए जानी जाती है। मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को खुब स्लेज भी करते हैं ताकि वह अपना ध्यान जल्द से जल्द खो दे और खराब शॉट खेलकर आउट हो जाए। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी यह रणनीति कभी भी महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के खिलाफ नहीं अपनाती थी। इस बात का खुलासा खूद टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली ने किया है।
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह सचिन तेंदुलकर पर बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने यह बताया कि ऑस्ट्रेलिया की टीम कभी भी सचिन को स्लेज करना पसंद नहीं करती थी। ब्रेट ली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को स्लेज करना ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी पड़ता था और जब वह मैदान पर होते थे सभी खिलाड़ी कोशिश करते थे कि सचिन को ना छेड़ा जाए।
Trending
तेज गेंदबाज़ ने कहा, 'वह यह चाहते हैं कि आप उसकी आंखों में देखो। जब आप सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो उनकी आंखें किसी बाघ की आंखों की तरह लगती है।' ब्रेट ली आगे बोले, 'ऑस्ट्रेलिया टीम के तौर पर हम एक दूसरे से हमेशा कहते थे मैदान पर सचिन से कभी भी बात मत करो। क्योंकि अगर आप उन्हें मैदान पर छेड़ते हो तो वह पूरे दिन वहां बैटिंग कर सकते हैं। इसलिए हम हमेशा अपना मुंह बंद करके गेम खेलने की कोशिश करते थे।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उन्होंने 16 साल (सन 1989) की उम्र में इंडियन टीम के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने 24 साल तक देश की सेवा की। इस बीच उन्होंने कई बडे़ रिकॉर्ड अपने नाम किए जिनमें से कुछ को आज तक कोई भी बल्लेबाज़ नहीं तोड़ सका है। सचिन हाल ही में रोड सेफ्टी सीरीज में जलवे बिखेर रहे है।