दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बारे में बोलते हुए बड़ी बात कही है। ब्रेट ली ने कहा, 'अगर निर्दयी शब्द के बारे में सोचें, अगर अनप्रिडिक्टेबल शब्द के बारे में सोचें तब मेरे दिमाग में केवल एक नाम आता है वो नाम है वीरेंद्र सहवाग का। जब मैं क्रूर कहता हूं मेरा मतलब ऑफ द फील्ड से नहीं ऑन द फील्ड से है। ऐसा बल्लेबाज जो गेंदबाजों को रुला देता था वो वीरेंद्र सहवाग था।'
ब्रेट ली ने आगे कहा, 'सहवाग चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलते थे। सहवाग टेस्ट मैच की पहली बॉल पर भी सिक्स मारकर शुरुआत करने से नहीं घबरात थे। सहवाग एक ऐसे इंसान थे जिन्हें गेंदबाजी करने में काफी मुश्किलें होती थीं। जैसा मैने कहा उनको लेकर कुछ भी भविष्यवाणी नहीं की जा सकती थी।'
वो सचिन तेंदुलकर के समान था: ब्रेट ली ने कहा, 'आप शानदार लाइन, लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। आपको लगता है कि आप सहवाग को आउट कर लेंगे। आपने शानदार गेंदबाजी की लेकिन सामने सहवाग चेहरे पर स्माइल लिए खड़े होते हैं और आपकी गेंद को सीमा रेखा के पार 6 के लिए पहुंचा देते हैं। सहवाग जब खेलते थे तो वो काफी ज्यादा सचिन तेंदुलकर के समान थे।'