IPL 2025: ब्रेविस चमके पर बाकी फ्लॉप, चेन्नई की पारी 19.5 ओवर में 154 पर सिमटी, हर्षल पटेल ने झटके 4 (Image Source: X)
चेपॉक में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहली पारी में 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। सीएसके के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। शेख रशीद पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सैम करन (9) और आयुष म्हात्रे (30) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में ही चेन्नई ने 3 विकेट गंवा दिए।
मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा (21), ब्रेविस (42) ने कुछ कोशिश जरूर की लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। धोनी भी सस्ते में आउट हो गए। अंत में दीपक हुड्डा (22) ने कोशिश जरुर की और स्करो को 150 के पार पहुँचाया।