Advertisement

ब्रायन लारा को लेकर आई बुरी खबर, सीने में दर्द के कारण मुंबई के अस्पताल में भर्ती 

मुंबई, 25 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लारा को यहां के ग्लोबल अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे भर्ती कराया...

Advertisement
Brian Lara
Brian Lara (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2019 • 10:26 PM

मुंबई, 25 जून (CRICKETNMORE)| वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मंगलवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लारा को यहां के ग्लोबल अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे भर्ती कराया गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2019 • 10:26 PM

रिपोर्ट के अनुसार लारा को परेल में स्थित ग्लोबल हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई प्रयास किए गए लेकिन अस्पताल की तरफ से लारा की सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Trending

काफी प्रयासों के बाद अस्पताल ने लारा के बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। 

अस्पताल के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "हम मीडिया की दिलचस्पी को समझते हैं, लेकिन हम अपने मरीज की स्वास्थ्य की जानकारी उसकी इजाजत के बिना नहीं बता सकते। हम अपने मरीज के निजता के अधिकार का सम्मान करते हैं।"

लारा अभी भारत में हैं और स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका अदा कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स भारत में आईसीसी विश्व कप का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है।

लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन और 299 वनडे मैचो में 10405 रन बनाए थे। उनकी गिनती सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है।
 

Advertisement

TAGS Brian Lara
Advertisement