Advertisement
Advertisement
Advertisement

हैप्पी बर्थडे: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम हैं 3 अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए

2 मई,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा आज 49 साल के हो गए हैं। क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबादों में शुमार लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 और वनडे क्रिकेट मंग 10405 रन बनाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 02, 2018 • 16:55 PM
 Brian Lara Only man to score 400 runs in a Test innings
Brian Lara Only man to score 400 runs in a Test innings ()
Advertisement

2 मई,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा आज 49 साल के हो गए हैं। क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबादों में शुमार लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 और वनडे क्रिकेट मंग 10405 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। आइए जानते हैं। 

#1. ब्रायन लारा दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400* रन बनाए हैं। लारा ने अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। 

Trending


दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बला सी खूबसूरत, देखें PICS

#2. लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ एजबेस्टन के मैदान पर नाबाद 501 रन की पारी खेली थी। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद (499 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

#3. लारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2 बार सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। लारा ने साल 1994 में पहले महान गैरी सोबर्स और 2003 में मैथ्यू हेडन के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा था।


Cricket Scorecard

Advertisement