India vs New Zealand 5th T20I: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शनिवार (31 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने 17 गेंदों में 247.06 की स्ट्राईक रेट से 42 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के जड़े। वह टी-20 इंटनरेशनलम में डेथ ओवरों में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अब 186.93 की स्ट्राईक रेट से 1030 रन हो गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों में 179.92 की स्ट्राईक रेट से 986 रन बनाए हैं।
Hardik became 1st player to Score 1000 T20I runs in Deathovers!
— (@Shebas_10dulkar) January 31, 2026
Most T20I runs in Deathovers (SR)
1030 - (186.93)*
986 - David Miller (179.92)
973 - Mohammad Nabi (190.41)
856 - MS Dhoni (160.60)
838 - Najibullah Zadran (199.04)
822 - Dasun Shanaka… pic.twitter.com/y9NJPe9IVM