क्रिकेट में रिकॉर्ड अक्सर बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जो पिछले दो दशक से नहीं टूटा है और इसे तोड़ने के लिए किसी बल्लेबाज को चमत्कारिक बल्लेबाजी ही करनी होगी। जी हां, ये रिकॉर्ड है वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी में 400 रन बना दिए थे। उनका ये 400 रनों का रिकॉर्ड आज भी सलामत है और कौन सा बल्लेबाज इसे तोड़ पाएगा, ये कहना बहुत मुश्किल है।
हालांकि, इसी बीच लारा ने खुद उस बल्लेबाज को लेकर भविष्यवाणी की है जो उनका ये स्पेशल रिकॉर्ड तोड़ सकता है। लारा की मानें तो भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ना सिर्फ उनका एक पारी में 400 रनों का रिकॉर्ड बल्कि उनके सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी 2023 में अपने रिकॉर्ड तोड़ने वाले आईपीएल सीज़न के बाद से अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 14 पारियों में 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।
अपने सफल सीज़न के बाद, जायसवाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक (171) भी बनाया। जयसवाल ने अपने करियर में अब तक नौ टेस्ट और 17 टी-20 मैच खेले हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी क्षमता की झलक दी है। ऐसे में लारा की भविष्यवाणी सच भी साबित हो सकती है।