Advertisement

IPL 2021: रबाडा की फॉर्म को लारा ने बताया चिंता का विषय, खिलाड़ी ने पिछले सीजन किया था जोरदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि बुधवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का फॉर्म...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021: रबाडा की फॉर्म को लारा ने बताया चिंता का विषय, खिलाड़ी ने पिछले सीजन किय
Cricket Image for IPL 2021: रबाडा की फॉर्म को लारा ने बताया चिंता का विषय, खिलाड़ी ने पिछले सीजन किय (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 12, 2021 • 09:11 PM

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का मानना है कि बुधवार को शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2021 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का फॉर्म चिंता का विषय है।

IANS News
By IANS News
October 12, 2021 • 09:11 PM

रबाडा ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 17 मैचों में 30 विकेट लेकर दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सत्र के 14 मैचों में महज 13 विकेट ले पाए हैं।

Trending

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के 'सेलेक्ट डगआउट' पर कहा, "रबाडा की फॉर्म दिल्ली के लिए चिंता का विषय लगता है।"

उन्होंने कहा, "रबाडा ने फाइनल में पहुंचने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई, थी उन्होंने धीमी गेंदों के मदद से बहुत सारे विकेट हासिल किए और जो कि अब वह करने में असफल हैं।"

लारा के अनुसार, एक और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नॉत्र्जे ने दिल्ली के लिए बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन फ्रें चाइजी रबाडा को वापस फॉर्म में देखना पसंद करेगी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पिछले सीजन में अपने पहले फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स का सामना दूसरे क्वालीफायर में दो बार की चैंपियन केकेआर से होगा। क्वालिफायर 2 के विजेता का सामना फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

Advertisement

Advertisement