Image of Cricketer Brian Lara (Brian Lara (Image Source: Google))
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा है कि मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लोकेश राहुल उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं। लारा ने कहा कि बीते साल से सीमित ओवरों की फॉर्म के कारण राहुल को देखना शानदार होता है।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जब लारा से जब मौजूदा समय में उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा तो महान बल्लेबाज ने कहा, "यह आसान है। लोकेश राहुल। अगर आप इस समय खेल रही दो टीमों की बात करते हैं तो मेरे लिए राहुल। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको देखने के लिए मैं पैसा भी खत्म कर सकता हूं।"
उन्होंने कहा, जोफ्रा आर्चर हैं, निकोलस पूरन हैं, लेकिन मुझे राहुल को देखना पसंद है। खासकर टी-20 में।"