बेहतरीन कैचों के कारण मुझे विकेट मिले : आर. अश्विन
कोलंबो, 2 सितम्बर | भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के साथी खिलाड़ियों ने शानदार कैच लिए, जिसकी बदौलत उन्हें सीरीज में 21 विकेट मिले। अश्विन को मैन ऑफ
कोलंबो, 2 सितम्बर | भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम के साथी खिलाड़ियों ने शानदार कैच लिए, जिसकी बदौलत उन्हें सीरीज में 21 विकेट मिले। अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
भारतीय टीम ने मंगलवार को सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 117 रनों से हराने के साथ ही श्रृंखला 2-1 से जीत ली। श्रीलंका की धरती पर भारत पूरे 22 वर्षो बाद कोई टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो सका है।
Trending
अश्विन ने कहा, "मैं साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने शानदार कैच लिए और उन कैचों के कारण ही मैं 20 से अधिक विकेट ले सका।" अश्विन ने सीरीज के दौरान दो बार पांच विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया।
अश्विन ने कहा, "इससे पहले मैं यहां एकदिवसीय श्रृंखला खेल चुका था और हमने एक अभ्यास मैच भी खेला। उससे मुझे अंदाजा लग गया था कि यहां विकेट थोड़ी धीमी रहेगी और मुझे ज्यादा प्रयास करना होगा। मैन ऑफ द सीरीज जीते मुझे काफी अर्सा हो गया था। इसे पाकर खुश हूं।"
अश्विन ने कहा, "हाथ में चोट की कुछ समस्याओं के कारण मुझे अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव लाना पड़ा। अर्धशतक लगाकर खुश हूं।"
तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में अश्विन (58) ने बल्ले से सर्वाधिक योगदान दिया, जिसकी बदौलत भारत, श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 386 रनों का लक्ष्य रख सका। ऐसा तीसरी बार हुआ है जब भारतीय टीम किसी सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज जीतने में सफल हुई है।
(आईएएनएस)