ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया था जिसे ब्रिस्बेन की टीम ने अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (61 गेंदों पर 99 रन) और गेंदबाज़ों के कमाल के प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न स्टार्स को 103 रनों से बुरी तरह हराकर जीत लिया है।
शतक से चूके कॉलिन मुनरो
इस मुकाबले में कॉलिन मुनरो शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते नज़र आए। मेलबर्न स्टार्स के सभी गेंदबाज़ों के सामने मुनरो आसानी से बड़े शॉट्स खेलकर रन बना रहे थे। उन्होंने 61 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के लगाकर 99 रन ठोके। लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। दरअसल, अतिंम ओवर में उन्हें काफी कम स्ट्राइक मिली जिस वजह से वो शतक ठोकने के कारनामे से चूक गए। हालांकि उनकी ये पारी टीम को काफी बढ़त दिला ले गई और आखिरी में उनकी टीम ने मैच 103 रनों से बड़े अंतर से जीत लिया।
20 thousand happy @HeatBBL fans at the Gabba tonight! #BBL13 pic.twitter.com/1XireZN5np
— KFC Big Bash League (@BBL) December 7, 2023