Advertisement
Advertisement
Advertisement

एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर ब्रिस्बेन हीट टीम ने जीता महिला बीबीएल खिताब

8 दिसंबर। ब्रिस्बेन हीट टीम ने रविवार को यहां के एलन बॉर्डर क्रिकेट मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat December 08, 2019 • 18:53 PM
एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर ब्रिस्बेन हीट टीम ने जीता महिला बीबीएल खिताब Images
एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर ब्रिस्बेन हीट टीम ने जीता महिला बीबीएल खिताब Images (twitter)
Advertisement

8 दिसंबर। ब्रिस्बेन हीट टीम ने रविवार को यहां के एलन बॉर्डर क्रिकेट मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स को निर्धारित 20 ओवरों मे सात विकेट पर 161 रनों पर सीमित किया और फिर विकेटकीपर बेथ मूनी के शानदार नाबाद 56 रनों की बदौलत 18.1 ओवरों में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बेथ ने 45 गेंदों पर पांच चौके लगाए। बेथ के अलावा सैमी जानसन ने 27 और जेस जानसन ने 33 रन बनाए। लाउरा हैरिस 19 रनों पर नाबाद रहीं।

Trending


स्ट्राइकर्स की ओर से ताहिला मैक्ग्राथ ने दो विकेट लिए।

इससे पहले, स्ट्राइकर्स ने एमांडा वेलिंग्टन के 55 रनों की बदौलत 161 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेलिंग्टन ने 33 गेंदों पर 10 चौके लगाए। उनके अलावा कप्तान सूजी बेट्स ने 27, ताहिला ने 33 और तेगान मैकफेर्लिन ने 18 रन बनाए।

हीट टीम की ओर से जॉर्जिया प्रेस्टविज और जेस जानसन ने दो-दो विकेट लिए। बेथ को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया। वह फाइनल में लगातार दूसरे साल प्लेअर ऑफ द मैच बनीं।


Cricket Scorecard

Advertisement