रीस टॉप्ली की रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, सिर्फ 12 ODI मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना टीम का हिस्सा
इंग्लैंड गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ली चोटिल होने के कारण विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ रीस टॉप्ली (Reece Topley) हाथ में लगी चोट के कारण विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं और अब उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लिश मैनेजमेंट ने ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) को टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि ब्रायडन कार्स के पास सिर्फ 12 ओडीआई मुकाबलों का अनुभव है और वह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में 14 विकेट चटका चुके हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके सभी को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'ब्रायडन कार्स बचे हुए टूर्नामेंट के लिए हमारी विश्व कप टीम में रीस टॉप्ली की जगह लेंगे।' आपको बता दें कि रीस टॉप्ली का चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो जाना मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में रीस टॉप्ली ने एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर गजब गेंदबाज़ी की थी।
Trending
Brydon Carse will replace Reece Topley in our World Cup squad for the remainder of the tournament.
— England Cricket (@englandcricket) October 23, 2023
Welcome, Carsey #EnglandCricket | #CWC23 pic.twitter.com/DrDzkDbUeU
एक तरफ जहां इस मैच में सभी इंग्लिश गेंदबाज़ों की खूब पिटाई हो रही थी, वहीं रीस टॉप्ली ने साउथ अफ्रीका के तीन विकेट चटकाए थे। टॉप्ली ने भी 9 ओवर में 88 रन खर्चे थे, लेकिन सभी को यह याद रखना होगा कि उन्होंने चोटिल हाथ के साथ इस मैच में गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ब्रायडन कार्स मैदान पर टॉप्ली की रिप्लेसमेंट बनकर उनकी ही तरह प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं। इंग्लैंड का अगला मुकाबला 26 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ होने वाला है।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि विश्व कप की पॉइंट्स टेबल पर इंग्लैंड की टीम काफी नीचे हैं। इंग्लैंड ने 4 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जिस वजह से वह पॉइंट्स टेबल पर नवें नंबर पर है। भारत और न्यूजीलैंड मैच यानी आईसीसी विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले के बाद अब भारतीय पॉइंट्स टेबल पर पांच मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते में चार जीत है और वो नंबर 2 पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका नंबर 3 और ऑस्ट्रेलिया नंबर 4 पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे अफगानिस्तान की टीम है जिन्होंने अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मैच जीता है।