कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुलावायो ब्रेव्स ने सोमवार (24 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए जिम एफ्रो टी-10 2023 के मुकाबले में हरारे हरिकेंस को 7 विकेट से हरा दिया। हरारे के 134 रन के जवाब में बुलावायो ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। रजा को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद हरारे हरिकेंस ने एविन लुईस औऱ रॉबिन उथप्पा की पारी के दम पर निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लुईस ने 19 गेंदों में 2 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। वहीं उथप्पा ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
बुलावायो के लिए पैट्रिक डूले ने 2 विकेट, तस्कीन अहमद और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट लिया।
runs scored in the game
— T10 League (@T10League) July 24, 2023
Bulawayo Braves smash the highest total in #ZimAfroT10 thanks to Raza & Herft! #CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #BBvHH pic.twitter.com/bDEOLY8asG