IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही ओवर में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट का कैच छूट गया। बुमराह ने तुरंत विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्लिप फील्डर्स को चेताया और उनका यह गुस्सा स्टंप माइक पर साफ सुना गया।
गुरुवार, 10 जुलाई से लॉर्ड्स टेस्ट यानी भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का आगाज़ हुआ और जसप्रीत बुमराह की पहली ओवर की चौथी ही गेंद पर टीम इंडिया के हाथ में एक शानदार मौका था। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने बाहर जाती गेंद पर हल्का सा किनारा दिया, लेकिन गेंद विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास ज़मीन से थोड़ा पहले गिर गई। पंत ने कोशिश तो की, लेकिन वो कैच नहीं पकड़ सके। इसके बाद बुमराह स्टंप माइक पर साफ तौर पर कहते सुने गए, "आगे आ जा, बॉल कैरी नहीं कर रहा है, सॉफ्ट है।" वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
बुमराह की यह चेतावनी सिर्फ पंत को नहीं, बल्कि पूरी स्लिप कॉर्डन को भी थी, लेकिन किसी ने खास ध्यान नहीं दिया और भारत को इसकी कीमत शुरुआती घंटे में कई चूके हुए मौकों से चुकानी पड़ी। सबसे अहम मौका 14वें ओवर में तब आया जब कप्तान शुभमन गिल ने ओली पोप का कैच गली में गिरा दिया। गिल ने पूरा डाइव मारा लेकिन गेंद बस पकड़ में नहीं आई। दो गेंद बाद ही पोप ने सिराज की गेंद पर भी किनारा किया, लेकिन वह कैच भी राहुल के ठीक आगे गिर गया।