टीम इंडिया के स्टार जसप्रीत बुमराह ने कैसे ली टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैट्रिक,जानिए
नई दिल्ली, 1 सितम्बर | भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय और कुल 44वें गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने किंग्सटन के सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट...
नई दिल्ली, 1 सितम्बर | भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय और कुल 44वें गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने किंग्सटन के सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया।
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने जॉन कैम्पबेल (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया।
Trending
यह विकेट कैरेबियाई टीम की पारी के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। उस समय मेजबान टीम का स्कोर 9 रन था।