Advertisement

आईपीएल के दौरान आई ऐसी खबर, मैच फीक्सिंग का साया फिर से मंडराया

27 मई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अंग्रेजी समाचार चैनल अल जजीरा से उस स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज मांगी है, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उसके खिलाड़ियों के नाम सामने

Advertisement
आईपीएल के दौरान आई ऐसी खबर, मैच फीक्सिंग का साया फिर से मंडराया Images
आईपीएल के दौरान आई ऐसी खबर, मैच फीक्सिंग का साया फिर से मंडराया Images (google search)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2018 • 05:49 PM

27 मई। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अंग्रेजी समाचार चैनल अल जजीरा से उस स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज मांगी है, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उसके खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 27, 2018 • 05:49 PM

PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

Trending

 सीए ने साथ ही चैनल से बिना काट-छांट की गई पूरी फुटेज भी मांगी है ताकि वह यह देख सके की जो आरोप लगे हैं वो सही हैं या नहीं।

समाचार चैनल अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची में मार्च-2017 में खेले गए टेस्ट मैच में के ऊपर सवालिय निशान उठाए हैं। इसमें बताया गया है कि एक आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक तय सयम तक धीमी गति से बल्लेबाजी कर मैच फिक्सिंग की थी जिसे भारत में कानून अपराध माना जाता है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सीए द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है, "न ही आईसीसी और न ही सीए के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कोई भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसमें शमिल है।"

सीए ने कहा है कि उसे अभी तक डॉक्यूमेंट्री देखने का मौका नहीं मिला है। न ही उसे फुटेज मिली है जिसमें यह आरोप लगाए गए हैं। 

डॉक्यूमेंट्री में भारत का रहने वाला अनील मुव्वर दो बल्लेबाजों का नाम ले रहा है। दोनों खिलाड़ियों के नाम को हालांकि डॉक्यूमेंट्री में काटा गया है। चैनल ने कहा है कि जिन दो खिलाड़ियों के नाम इसमें आए हैं उन्होंने जबाव देने से मना कर दिया है। 

अल जजीरा ने कहा है कि मुनव्वर ने उस टेस्ट में जिस रनगति से रन बनने की बात कही थी वो सही साबित हुई है। चैनल के मुताबिक बल्लेबाज से धीमी रन गति से रन बनाने के कहा गया था। 

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, "आईसीसी के साथ ही हमें अल जजीरा द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बारे में पता है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया पूरी तरह से इस मामले में आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई का साथ देगा।"

उन्होंने कहा, "हम अल जजीरा से अपील करते हैं कि वो हमें पूरी फुटेज बिना एडिट किए हुए दे ताकि हम उस देख सकें और इस पर जांच कर सकें।"

Advertisement

Advertisement