बंगाल क्रिकेट संघ इमेज ()
कोलकाता, 8 जुलाई (CRICKETNMORE): बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की वित्तीय समिति ने बताया कि राज्य क्रिकेट संघ का इस वर्ष का अधिशेष 3.5 करोड़ रुपये के लगभग रहा है। यह आंकड़ा गुरुवार रात वित्तीय समिति की बैठक के बाद जारी किया गया।
बैठक के बाद सीएबी के कोषाध्यक्ष बिस्वरूप डे ने कहा, "हमारा इस साल का अधिशेष 3.5 करोड़ रुपये रहा है।"
सीएबी को इसी साल मार्च-अप्रैल में हुए टी-20 क्रिकेट से 16 करोड़ रुपये का लाभ भी हुआ है।