ओवल टेस्ट में भारत की 6 रन से जीत के बाद इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की बहादुरी ने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन इसी बहाने एक पुरानी बहस फिर छिड़ गई। भारत के पूर्व आल राउंडर आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को उसी बयान की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने चोट रिप्लेसमेंट के सुझाव को ‘जोक’ कहा था। अश्विन ने इसे कर्मा का खेल बताया।
भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर की। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी पलों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का जज्बा चर्चा में रहा। कंधे में गंभीर चोट के बावजूद वोक्स एक हाथ स्लिंग में बांधकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे, ताकि गस एटकिंसन के साथ टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकें।
हालांकि मोहम्मद सिराज के परफेक्ट यॉर्कर ने एटकिंसन को बोल्ड कर मैच भारत के नाम कर दिया। लेकिन वोक्स की ये बहादुरी एक पुराने मुद्दे को फिर सुर्खियों में ले आई।