Advertisement

प्रतिबंध के खिलाफ बेनक्रॉफ्ट ने भी लिया ऐसा हैरान करने वाला फैसला BREAKING

सिडनी, 4 अप्रैल | अपने अपदस्थ कप्तान स्टीव स्मिथ का अनुसरण करते हुए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने भी बॉल टैम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला

Advertisement
कैमरून बेनक्रॉफ्ट
कैमरून बेनक्रॉफ्ट ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 04, 2018 • 07:28 PM

सिडनी, 4 अप्रैल | अपने अपदस्थ कप्तान स्टीव स्मिथ का अनुसरण करते हुए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने भी बॉल टैम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला लिया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 04, 2018 • 07:28 PM

आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के मुताबिक, बेनक्रॉफ्ट ने एक ट्वीट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

बेनक्रॉफ्ट ने कहा, "आज (बुधवार) को मैंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के साथ दस्तावेजी काम पूरे किए हैं और मैं स्वयं पर लगे प्रतिबंध को स्वीकार कर रहा हूं। मैं इस मामले को पीछे छोड़ने और आस्ट्रेलिया की जनता का विश्वास जीतने के लिए कुछ भी करूंगा। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।"

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्मिथ ने भी सीए के 12 माह के प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। 

स्मिथ ने अपने ट्वीट में कहा, "मैं इस घटना को भूलने और अपने क्रिकेट में फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कुछ भी करूंगा। मैंने जो कहा, मैं उस बात का मूल्य रखता हूं और मैं टीम के कप्तान के रूप में इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

अपने ट्वीट में स्मिथ ने कहा, "मैं इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करूंगा। सीए ने यह प्रतिबंध एक कड़ा संदेश देने के लिए लगाया है और मैंने इसे स्वीकार किया है।"

स्मिथ की ओर से इस प्रतिबंध को स्वीकार किए जाने का मतलब है कि वह अप्रैल, 2019 में ही क्रिकेट जगत में वापसी कर पाएंगे। इसके दो माह बाद इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज होगा।

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में स्मिथ, पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया गया था और इस मामले की जांच के बाद स्मिथ तथा वॉर्नर पर 12 माह का प्रतिबंध लगाया गया, वहीं बैंक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगा। 

Advertisement

Advertisement