Advertisement
Advertisement
Advertisement

W,W,W,W कैमरून बॉयस के आगे सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, डबल हैट्रिक लेते हुए रचा इतिहास

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के स्पिन गेंदबाज कैमरून बॉयस ने सिडनी थंडर के खिलाफ चार बॉल पर लगातार चार बल्लेबाज को आउट किया, जिसके बाद वो बीबीएल के इतिहास में डबल हैट्रिक

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 19, 2022 • 12:30 PM
Cricket Image for W,W,W,W कैमरून बॉयस के आगे सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, डबल हैट्रिक लेत
Cricket Image for W,W,W,W कैमरून बॉयस के आगे सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, डबल हैट्रिक लेत (Image Source: Google)
Advertisement

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के स्पिन गेंदबाज कैमरून बॉयस ने सिडनी थंडर के खिलाफ चार बॉल पर लगातार चार बल्लेबाज को आउट किया, जिसके बाद वो बीबीएल के इतिहास में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स के स्टार बॉलर कैमरून बॉयस ने सिडनी थंडर के चार बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते हुए पेवेलियन की तरफ जाने को मजबूर कर दिया, जिसके बाद वो बीबीएल में हैट-ट्रीक हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज बन चुके हैं। इसी के साथ ही वो डबल हैट्रिेक लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बने, उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने ही चार बॉल पर लगातार चार विकेट चटकाने का कारनामा किया था। मलिंगा की घातक गेंदबाजी के सामने साल 2019 में न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों लगातार बॉल पर आउट हुए थे। 

Trending


कैमरून बॉयस ने अपने कोटे के दूसरे ओवर में ही ये अद्भुत कारनाम पूरा किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी बॉल पर सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स(44) का विकेट चटकाया था। जिसके बाद पारी के 9वें ओवर में अपना दूसरा ओवर करने आए इस खिलाड़ी ने शुरू की तीन बॉल पर जॉनसन सांगा(02), एलेक्स रॉस(00) और डेनियल सैम्स(00) को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट करते हुए पेवेलियन की तरफ चलता किया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बॉयस ने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन खर्चते हुए सिडनी थंडर के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। हालांकि उनके अलावा सिर्फ जेक एवांस और जोश लालोर को ही एक-एक विकेट मिला। सिडनी थंडर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान उस्मान ख्वाजा ने बनाए। उन्होंने 51 बॉल का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके दम पर टीम ने 8 विकेटो के नुकसान पर 170 रन बना लिए है। रेनेगेड्स को जीत के लिए 20 ओवरों में 171 रन बनाने होंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement