Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग में बुधवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के स्पिन गेंदबाज कैमरून बॉयस ने सिडनी थंडर के खिलाफ चार बॉल पर लगातार चार बल्लेबाज को आउट किया, जिसके बाद वो बीबीएल के इतिहास में डबल हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
मेलबर्न रेनेगेड्स के स्टार बॉलर कैमरून बॉयस ने सिडनी थंडर के चार बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते हुए पेवेलियन की तरफ जाने को मजबूर कर दिया, जिसके बाद वो बीबीएल में हैट-ट्रीक हासिल करने वाले 7वें गेंदबाज बन चुके हैं। इसी के साथ ही वो डबल हैट्रिेक लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बने, उनसे पहले सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने ही चार बॉल पर लगातार चार विकेट चटकाने का कारनामा किया था। मलिंगा की घातक गेंदबाजी के सामने साल 2019 में न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों लगातार बॉल पर आउट हुए थे।
WWWW
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2022
Cameron Boyce makes history with a DOUBLE HAT-TRICK at the MCG!
A BKT Golden Moment | #BBL11 pic.twitter.com/NNVZ2gIUSO
कैमरून बॉयस ने अपने कोटे के दूसरे ओवर में ही ये अद्भुत कारनाम पूरा किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी बॉल पर सिडनी थंडर के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स(44) का विकेट चटकाया था। जिसके बाद पारी के 9वें ओवर में अपना दूसरा ओवर करने आए इस खिलाड़ी ने शुरू की तीन बॉल पर जॉनसन सांगा(02), एलेक्स रॉस(00) और डेनियल सैम्स(00) को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट करते हुए पेवेलियन की तरफ चलता किया।
We still can't believe this happened!! A double hattie from Cameron Boyce!! #BBL11 pic.twitter.com/fQWsFakSnx
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022