Australia vs England 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुरुआती झटकों के बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने डेविड मलान के साथ मिलकर कुछ हद तक इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, उनकी ये कोशिश ज्यादा देर तक कामयाब ना हो सकी और उन्हें एक बार फिर कैमरून ग्रीन ने निपटा दिया।
जो रूट 100 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। रूट पूरी तरह से सेट थे और ऐसा लग रहा था कि वो अपने करियर का 24वां शतक आराम से जड़ देंगे। लेकिन, कैमरून ग्रीन को कुछ और ही मंजूर था पहले टेस्ट मैच में रूट को परेशान करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने इंग्लिश कप्तान का पीछा नहीं छोड़ा।
46वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने जो रूट को स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच लपकवा दिया। जो रूट संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन, कैमरून ग्रीन ने अनप्लेबल गेंद फेंकी जिसे खेलने के लिए जो रूट मजबूर हो गए थे। जो रूट को एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ था कि सेट होने के बावजूद वो इस कदर कैसे आउट हो सकते हैं।
Cameron Green brings down the England skipper! Again! #OhWhatAFeeling@Toyota_Aus | #Ashes pic.twitter.com/G7KCIici27
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2021