आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमें बड़े-बड़े नामों पर जमकर बोली लगी। इस मॉक ऑक्शन का सबसे बड़ा आकर्षण ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर 30.50 करोड़ रुपये खर्च कर सबको चौंका दिया। अगर असली ऑक्शन में ऐसा हुआ, तो ग्रीन IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।
मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी में होने वाली आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक खास मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसने क्रिकेट फैंस और फ्रेंचाइज़ियों के बीच जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है। इस मॉक ऑक्शन में खिलाड़ियों पर लगने वाली संभावित बोलियों की झलक देखने को मिली, जहां सबसे बड़ी बोली कैमरून ग्रीन के नाम रही।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। आखिरकार KKR ने 30.50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाकर ग्रीन को अपने नाम कर लिया। मॉक ऑक्शन के मुताबिक, अगर असली नीलामी में भी ऐसी बोली लगती है तो ग्रीन ऋषभ पंत (27 करोड़) को पीछे छोड़ IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।