Advertisement

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैमरून ग्रीन का खेलना मुश्किल,ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI में इस दिग्गज की वापसी तय!

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का दिल्ली टेस्ट में खेलना मुश्किल, हालांकि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की वापसी हो सकती है।

Advertisement
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैमरून ग्रीन का खेलना मुश्किल,ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI में इस दिग्गज की
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कैमरून ग्रीन का खेलना मुश्किल,ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI में इस दिग्गज की (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 14, 2023 • 04:15 PM

भारत के खिलाफ शुक्रवार (17 फरवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (India vs Australia 2nd Test) से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। खबरों के अनुसार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) इस मैच से बाहर हो सकते हैं। ग्रीन चोटिल होने के चलते नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं के सके थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 14, 2023 • 04:15 PM

न्यूज कॉर्प की खबर के अनुसार, ग्रीन की रिकवरी अभी भी उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ रही थी, लेकिन यह साफ नहीं है कि वह फिट हो पाएंगे या नहीं।”

Trending

दिसंबर के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान ग्रीन के उंगली में चोट लगी थी। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोबारा उनकी उसकी उंगली पर लगी, जिसके चलते उनकी वापसी में देरी हो रही है। 

मिचेल स्टार्क की हो सकती है वापसी

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की दिल्ली टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी तय मानी जा रही है। वह प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड की जगह ले सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान स्टार्क के उंगली में चोट लगी थी। 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट मैच में भारत के हाथों पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी मजबूती मिल सकती है। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।

Advertisement

Advertisement