ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार 25 जनवरी से ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाएगा जिससे पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और कोच एंड्रय मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोविड का प्रकोप एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिला है। बीते समय में कई खिलाड़ी कोविड 19 की चपेट में आए हैं। हाल ही में ट्रेविस हेड और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे को भी कोविड हुआ था और अब कैमरून ग्रीन इसका शिकार बन चुके हैं। आपको बता दें कि कोविड से संक्रमित होने के कारण अब ग्रीन दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
ये भी जान लीजिए कि ट्रेविस हेड भी कोविड का शिकार थे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार अब वो बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट्स भी नेगेटिव आ गई है ऐसे में गाबा टेस्ट के लिए उनकी टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है। ये मेजबानों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि एडिलेड टेस्ट में हेड का बल्ला वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों पर खूब गरजा था।