भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे पहले अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी निराश किया। इंडिया ए ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया ए को मैच जीतने के लिए 131 रनों की जरूरत है। इस अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया और भारत की दूसरी पारी में दो विकेट भी हासिल किए।
ग्रीन ने अपने पांचवें प्रथम श्रेणी शतक के साथ ही भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। उनकी नाबाद 114 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरुआत में विकेट गिरने के बावजूद तीसरे दिन 59 रन की बढ़त हासिल कर ली।
98 पर 5 विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए की टीम संकट में नजर आ रही थी। लेकिन ग्रीन ने टिम पेन के साथ मिलकर 104 रन की साझेदारी की और इस साझेदारी की बदौलत उनकी टीम मैच में वापस आ गई। ग्रीन को भारतीय टीम ने दो जीवनदान दिए, जिसका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।