कैमरुन महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज मेएवा डोउमा (Maeve Douma) ने रविवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में 4 खिलाड़ियों की मांकडिंग तरीके से रन आउट सुर्खियों में छा गई है।
यूगांडा के खिलाफ हुए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रिजन क्वॉलिफायर मुकाबले में कैमरुन की 16 साल की डोउमा ने इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू किया। उन्होंने यूगांडा की ओपनर प्रोस्कोविया अलाको को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट हासिल किया। लेकिन इसके बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर चार खिलाड़ियों को मांकडिंग तरीके से रन आउट किया।
डोउमा ने पारी के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर केविन अविनो और आखिरी गेंद पर रिता मुसामली को मांकडिंग किया। इसके बाद ऐसे ही अपने अगले ओवर में इमेक्युलेट नकिसुवी और जेनेट म्बाबजी को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। एक समय यूगांडा का स्कोर 15.2 ओवरों में 1 विकेट पर 153 रन था, लेकिन इन चार मांकडिंग के चलते उसका स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 तक ही पहुंच सका।
— hypocaust (@_hypocaust) September 12, 2021