आईपीएल 2022 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है। इस जीत में सीएसके के लिए कई नए हीरो सामने निकलकर आए। लेकिन फैंस की निगाहें सिर्फ और सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी पर थी क्योंकि वो मौजूदा सीज़न में पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे थे।
जडेजा ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी से कप्तानी करने की अपील की थी जिसे उन्होंने मान लिया था और सीएसके फैंस को एक बार फिर से थाला कप्तानी करते हुए दिखे। हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ जीत तक तो ठीक है लेकिन इससे आगे क्या ? क्या अब भी सीएसके की टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकती है? क्या थाला धोनी एक बार फिर से अनहोनी को होनी कर सकते है?
फिलहाल सीएसके के फैंस इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अगर अंक तालिका पर गौर करें तो सीएसके की टीम 9 मैचों में 6 हार और 3 जीत के साथ इस समय 9वें स्थान पर काबिज़ है और अभी माही की टीम को 5 मुकाबले खेलने हैं। अब अगर धोनी की टीम को एक बार फिर से प्लेऑफ खेलना है तो उन्हें किसी करिश्मे की दरकार है और वो करिश्मा करने के लिए धोनी से बढ़िया खिलाड़ी कोई नहीं हो सकता।