Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया की कमान सौंप देनी चाहिए? हार्दिक पांड्या को कम से कम टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बना देना चाहिए? ये कुछ सवाल हैं जो फैंस और भारतीय टीम मैनेजमेंट को लगातार परेशान कर रहे हैं। यहां हम परेशान शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या का चोटिल होने का लंबा इतिहास रहा है। 2018 से ये सिलसिला शुरू हुआ और अब तक हार्दिक पूरी तरह से इससे उबर नहीं पाए हैं।
लंदन में करानी पड़ी थी सर्जरी: पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी थी। इस चोट के बाद हार्दिक को काफी क्रिकेट मिस करनी पड़ी थी। हार्दिक ने अक्टूबर 2019 में लंदन में सर्जरी कराई और नवंबर 2020 तक टीम से बाहर रहे। हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन, वहां उन्होंने ना के बराबर गेंदबाजी की।



