क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान? समझें पूरा गणित
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि भारत साउथ अफ्रीका को हराएगा और सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को नई जान मिलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से समझिए कि अब पाकिस्तान की संभावना कितनी बची है।
रविवार यानी कल का दिन पाकिस्तान के लिए बड़ा दिन था। वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे खुदके अलावा अन्य टीमों के मुकाबले पर भी नजर बनाए रखनी पड़ी थी। भारत और फिर जिम्बाब्वे के हाथों हारने से पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की बहुत अधिक संभावनाएं नहीं थी लेकिन, संभावना थी।
रविवार के दिन की शुरुआत भी पाकिस्तान के लिए ठीक रही। बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया। नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। हालांकि, भारत साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार गया जिससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा धक्का लगा।
Trending
क्या भारत की हार के बाद भी पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा?
मौजूदा हालात को देखते हुए ये तकरीबन नामुमकिन लगता है। लेकिन, अब भी उम्मीद की हल्की सी रोशनी जगमगा रही है। पाकिस्तान को सबसे पहले अपने आखिरी दो मैच जीतने की जरूरत है। 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें जीत दर्ज करनी है। जिसके बाद अंकतालिका में उनके 6 अंक हो जाएंगे।
हालांकि, ये 6 अंक पाकिस्तान के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। उनकी उम्मीदें अब तेजी से अन्य कारकों पर निर्भर करेंगी। मतलब या तो भारत अपने दोनों मुकाबले हार जाए या फिर साउथ अफ्रीका के साथ कुछ ऐसा हो। साउथ अफ्रीका के फिलहाल 5 अंक हैं। अफ्रीकी टीम अपने बाकि बचे मुकाबलों में से 1 भी जीतती है तो फिर 7 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
Prithvi Shaw #Cricket #IndianCricket #BCCI #TeamIndia #PrithviShaw pic.twitter.com/NizpuKRbRk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 31, 2022
यह भी पढ़ें: 3 दिक्कतें जिन्हें रोहित शर्मा को करना होगा दूर, वरना हार सकते हैं टी 20 वर्ल्ड कप
वहीं अगर भारत बांग्लादेश या फिर जिम्बाब्वे में से किसी भी एक टीम से हारता है तो उसके भी 6 अंक होंगे। यहां पर पाकिस्तान के लिए कुछ उम्मीदें हैं लेकिन बहुत हल्की सी क्योंकि उनका नेट-रनरेट भी काफी कमजोर है। ऐसे में उन्हें अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों को बड़े मार्जिन से जितना होगा।