Aakash Chopra and Gautam Gambhir (Aakash Chopra and Gautam Gambhir)
आईपीएल का 13वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन दिग्गजों के बीच अभी भी कोहली की कप्तानी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चर्चा का विषय बनी हुई है।
मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांचवी बार आईपीएल ट्रोफी का खिताब अपने नाम किया और तब सोशल मीडिया पर क्रकेट फैंस की बीच यह चर्चा होने लगी कि विराट कोहली को हटाकर रोहित को टी-20 की कप्तानी सौंपी जाए।
गौरतलब है कि जब आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सफर खत्म हुआ था तब पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बहुत हैरानी होगी अगर रोहित शर्मा को भारत की टी-20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।