भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए यूएई पहुंच चुकी है और अब करोड़ों फैंस को हरमनप्रीत कौर की टीम से वही उम्मीद है जो कुछ महीने पहले रोहित शर्मा की टीम ने कर दिखाया था। हालांकि, ये करने के लिए महिला टीम को ओपनर शेफाली वर्मा से धाकड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी क्योंकि अगर उन्होंने ओपनिंग में अच्छा स्टार्ट दे दिया तो भारत के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी।
शेफाली ने खुद ये माना है कि उन्होंने पावर प्ले में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी शैली से प्रेरणा ली है। शेफाली ने कहा कि रोहित को पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए देखना उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का भी नाम लिया जिन्होंने पहले छह ओवरों में बल्लेबाजी करके उन्हें प्रभावित किया। भारत की ओपनर ने वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की पारियों को याद किया और कहा कि उन्होंने शीर्ष क्रम में यादगार पारियां खेली हैं।
शेफाली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैं भारत के रोहित शर्मा को चुनूंगी क्योंकि जिस तरह से वो पावरप्ले का उपयोग करते हैं, उसे देखना यादगार है। यहां तक कि वर्ल्ड कप में भी, ऐसी 2-3 पारियां हैं जिन्हें मैं याद कर सकती हूं। मुझे हमेशा अच्छा लगता है जब मैं देखती हूं कि वो पावरप्ले का पूरा फायदा कैसे उठाते हैं। मैं एलिसा हीली का नाम भी लूंगी, क्योंकि जब भी वो अच्छी फॉर्म में होती है, तो वो पावरप्ले का पूरा फायदा उठाती है और उसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाती है। वो हमेशा पूरे 20 ओवर खेलना चाहती है, इसलिए मैं उसे भी चुनूंगी।"