IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 25 नवंबर को गुवाहाटी टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) के चौथे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की। इसी के साथ उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। तो आइए रिकॉर्ड के नजरिए से ये जानते हैं कि क्या भारतीय टीम ये विशाल लक्ष्य हासिल कर पाएगी या नहीं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत तो छोड़ो, एशिया के किसी भी देश में ऐसा नहीं हुआ कि चौथी इनिंग में टीम ने 400 या उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज़ किया हो। एशिया में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन चेज़ साल 2021 में हुआ जब वेस्टइंडीज ने मुकाबले की चौथी इनिंग में बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के मैदान पर 395 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इसके अलावा भारत में जो सर्वाधिक सफल टेस्ट रन चेज़ रहा वो साल 2008 में देखने को मिला था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की इनिंग में 387 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट जीतना भारतीय टीम के लिए लौहे के चने चबाने जितना मुश्किल लग रहा है।