ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर को जितना प्यार ऑस्ट्रेलिया में मिलता है उतना ही उन्हें भारत में भी मिलता है। वॉर्नर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने भारतीय फैंस से बात भी करते रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फैंस ने वॉर्नर को टैग करके कुछ सवाल पूछे जिसका जवाब देने में वॉर्नर ने भी देरी नहीं लगाई।
एक फैन ने वॉर्नर को टैग करते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली भी 2031 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे। इस फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए वॉर्नर ने भी कहा, 'ऐसी कोई वजह नहीं है कि वो नहीं खेल सकते। वो बहुत फिट हैं और खेल से बहुत प्यार भी करते हैं।' वॉर्नर का ये जवाब सुनकर भारतीय फैंस काफी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर वॉर्नर का गुणगान करने लगे।
खैर विराट 2031 या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगें या नहीं, ये तो वक्त बताएगा लेकिन हो ना हो वॉर्नर अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वॉर्नर बेशक ये कह रहे हों कि वो अभी फिनिश नहीं हुए हैं लेकिन सच हर फैन जानता है कि उम्र उनके साथ नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स भी नए-नए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं ऐसे में वॉर्नर का 2027 वर्ल्ड कप खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन हां वो आपको 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर दिख सकते हैं लेकिन उसके लिए भी वॉर्नर को अपनी फॉर्म दिखानी होगी।
No reason why he can’t, he is very fit and loves the game so much. https://t.co/5iQry4pp4Y
— David Warner (@davidwarner31) November 30, 2023