Can’t Believe He’s Left Me Out, David Warner Reacts To SuryaKumar Yadav’s All-Time IPL XI (Image Source: Google)
भारत के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी हाल ही में क्रिकबज के एक शो में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक खास बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया।
इस प्लेइंग इलेवन को चुनने का नियम यह भी था कि सूर्यकुमार यादव को इसमें खुद को भी शामिल करना था और वो इसमें मुंबई इंडियंस की टीम से 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते थे।
हालांकि कई क्रिकेट फैंस को सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन पसंद नहीं आई और उन्होंने आईपीएल इतिहास के कई बड़े दिग्गजों को नजरअंदाज कर दिया। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन और यहां तक कि मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को भी छोड़ दिया।