Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर को नहीं जमी सूर्यकुमार यादव की ऑलटाइम IPL XI, कहा- मुझे क्यों छोड़ा

भारत के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी हाल ही में क्रिकबज के एक शो में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक खास बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। इस प्लेइंग इलेवन को

Shubham Shah
By Shubham Shah July 11, 2021 • 15:35 PM
Can’t Believe He’s Left Me Out, David Warner Reacts To SuryaKumar Yadav’s All-Time IPL XI
Can’t Believe He’s Left Me Out, David Warner Reacts To SuryaKumar Yadav’s All-Time IPL XI (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी हाल ही में क्रिकबज के एक शो में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक खास बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया।

इस प्लेइंग इलेवन को चुनने का नियम यह भी था कि सूर्यकुमार यादव को इसमें खुद को भी शामिल करना था और वो इसमें मुंबई इंडियंस की टीम से 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को नहीं चुन सकते थे।

Trending


हालांकि कई क्रिकेट फैंस को सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन पसंद नहीं आई और उन्होंने आईपीएल इतिहास के कई बड़े दिग्गजों को नजरअंदाज कर दिया। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी, लसिथ मलिंगा, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन और यहां तक कि मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना को भी छोड़ दिया।

ना सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर ने भी सूर्यकुमार यादव की इस प्लेइंग इलेवन को देखकर अपनी नाराजगी जताई।

उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,"विश्वास नहीं हो रहा है कि इसने मुझे छोड़ दिया।"

जहां तक सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन की बात है तो उसमें जोस बटलर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसल, रविन्द्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा है।

बता दें कि डेविड वॉर्नर का हैरान होना इसलिए भी सही था क्योंकि वो इस टी-20 लीग में बतौर विदेशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने इसमें 148 मैच खेलते हुए 140.13 की स्ट्राइक रेट से करीब 42 की औसत से 5447 रन बनाए है। इस दौरान इनके नाम 50 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज है।


Cricket Scorecard

Advertisement