Captain Joe Root will not rely on just 'sweep shot' against Indian spinners at England Tour (Joe Root (Image Source: Google))
भारतीय स्पिनरों को खेलने के लिए स्वीप शॉट एक मुख्य हथियार होगा, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि वह शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इस शॉट का इस्तेमाल करने को लेकर प्रतिबद्ध नहीं है।
रूट ने हाल में श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 426 रन बनाए थे और उनकी टीम 2-0 से सीरीज जीती थी।
रूट ने भारत के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, " मेरे लिए (स्वीप शॉट) एक आकर्षक शॉट है। इससे रन बनते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि श्रीलंका में पिच और परिस्ििथतियां अलग थी। वहां पर रन बनाने के कम विकल्प थे।"