इंग्लैंड के खिलाफ 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन के ऐलान कर दिया है। इस मुकाबले में से विकेटकीपर एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करेंगे। कैरी ने पूर्व कप्तान टिम पेन की जगह ली है। कैरी ने 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम करीब 2500 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं।
इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए ट्रेविस हेड को उस्मान ख्वाजा के ऊपर तरजीह दी है। बता दें कि हेड औऱ ख्वाजा दोनों ने ही शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले पांच मैच में दोनों ने दो शतक जड़े हैं।
डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेंगे। मैनेजमेंट ने 631 टेस्ट विकेट लेने वाली तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा जताया है, जिसके चलते मिचेल स्टार्क को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। नाथ लियोन टीम में एकमात्र स्पिनर हैं।