भारत की अंडर-19 टीम मे बांग्लादेश को 35 रन से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
वोरसेस्टर (इंग्लैंड), 25 जुलाई | कप्तान प्रियम गर्ग (नाबाद 100) के शानदार शतक के बाद कार्तिक त्यागी(16/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज अंडर-19 सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को...
वोरसेस्टर (इंग्लैंड), 25 जुलाई | कप्तान प्रियम गर्ग (नाबाद 100) के शानदार शतक के बाद कार्तिक त्यागी(16/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज अंडर-19 सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 35 रन से हरा दिया। सीरीज की तीसरी टीम मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम है।
भारत की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने इससे पहले मेजबान इंग्लैंड को भी मात दी थी। भारतीय टीम अब अंकतालिका में दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।
Trending
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 47.1 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के लिए कप्तान अकबर अली ने 56, शमीम हुसैन ने 46, तंजीत हसन ने 44 और मृत्यूंजय चौधरी ने 33 रन बनाए।
भारत की ओर से त्यागी के चार विकेटों के अलावा शुभांग हेगडे ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो और पुर्नाक त्यागी ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 264 रन का स्कोर किया।
कप्तान गर्ग ने 97 गेंदों की अपनी नाबाद शतकीय पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 63, ध्रुव जुरेल ने 34 और तिलक वर्मा तथा प्रग्नेश कांपिलेवर ने 23-23 रन बनाए।
बांग्लादेश अंडर-19 टीम के लिए मृत्यूंजय चौधरी ने दो और तंजीम हसन शाकिब, शमीम हुसैन तथा रबिकुल हसन ने एक-एक विकेट लिए।