priyam garg (Twitter)
वोरसेस्टर (इंग्लैंड), 25 जुलाई | कप्तान प्रियम गर्ग (नाबाद 100) के शानदार शतक के बाद कार्तिक त्यागी(16/4) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ट्राई सीरीज अंडर-19 सीरीज के दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 35 रन से हरा दिया। सीरीज की तीसरी टीम मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम है।
भारत की सीरीज में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ने इससे पहले मेजबान इंग्लैंड को भी मात दी थी। भारतीय टीम अब अंकतालिका में दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 264 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 47.1 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई।