West Indies vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका ने त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर वियान मुल्डर (37 रन) और कागिसो रबाडा (12 रन) नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरे दिन साउथ अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेलने उतरी थी। बता दें कि पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 15 ओवर का ही खेल हो पाया था। ओपनिंग बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के जड़े। कप्तान टेम्बा बावुमा टॉप स्कोकर रहे, उन्होंने 182 गेंदों में सात चौकों औऱ एक छक्का जड़कर 86 रन की पारी खेली
इसके अलावा काइल वेरिन ने 39 रन औऱ डेविड बेडिंघम ने 29 रन का योगदान दिया।
Day 2 | STUMPS
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 8, 2024
A brilliant 86 from Bavuma and 78 from de Zorzi were the highlight of the days play.
South Africa end the day on 344/8#WozaNawe #BePartOfIt#SAvWI pic.twitter.com/0zRPM3JVDX