Virat Kohli (IANS)
13 नवंबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (14 नवंबर) से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर कोहली इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं, तो वह भारत की टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर उनका 20वां शतक होगा। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल 19-19 शतक के साथ कोहली और पॉटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं।