ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल से पहले भारत के कप्तान यश ढुल ने बुधवार को कहा कि अभ्यास मैच में कंगारूओं के खिलाफ मिली जीत से बृहस्पतिवार को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले मैच में आत्मविश्वास मिलेगा। भारत ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में गुयाना में कूपर कोनोली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को नौ विकेट से कुचल दिया था, जिसमें ढुल ने खुद नाबाद अर्धशतक बनाया था और स्पिनरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। हालांकि, ढुल को लगता है कि परिस्थितियों और पिच की प्रकृति बृहस्पतिवार के मैच को एक रोमांचक मैच बनाएगी।
भारत पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य बना रहा है और खिताब से दो जीत दूर है। अफगानिस्तान के खिलाफ 15 रनों से रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है।
ढुल ने कहा, "पिच के आधार पर हम कल ही जानेंगे कि हम किस गेंदबाजी लाइनअप के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उतरेंगे। हम अच्छी मानसिकता के साथ मैच को खेलना चाहेंगे।"