Advertisement
Advertisement
Advertisement

Captain yash dhul

कप्तान धुल और सिंधु के दम पर सेमीफाइनल में इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को हराया,फाइनल में होगा पाकिस्ता
Image Source: Google

कप्तान धुल और सिंधु के दम पर सेमीफाइनल में इंडिया ए ने बांग्लादेश ए को हराया,फाइनल में होगा पाकिस्तान ए से मुकाबला

By Nitesh July 21, 2023 • 20:54 PM View: 413

एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया ए ने कप्तान यश धुल के अर्धशतक और निशांत सिंधु के 5 विकेट की मदद से बांग्लादेश ए को 51 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ए ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।  23 जुलाई को होने वाले फाइनल में इंडिया ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा। 

इंडिया ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 211 के स्कोर पर सिमट गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान यश धुल के बल्ले से निकले। उन्होंने 85 गेंद में 6 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन और मानव सुथार ने क्रमशः 21(24), 21(24) रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ए की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट महेदी हसन, रकीबुल हसन और तंजीम हसन साकिब ने लिए। एक-एक विकेट रिपन मोंडोल, कप्तान सैफ हसन और सौम्या सरकार को मिला। 

Related Cricket News on Captain yash dhul

Advertisement
Advertisement
Advertisement