विराट कोहली के कोच पर भड़के फैंस, यश ढुल्ल बने वजह
भारत को अंडर -19 वर्ल्ड कप 2022 जितवाने वाले कप्तान, यश ढुल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज़ में की। ढुल्ल ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिए। दिल्ली के लिए खेलते हुए...
भारत को अंडर -19 वर्ल्ड कप 2022 जितवाने वाले कप्तान, यश ढुल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज़ में की। ढुल्ल ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ दिए। दिल्ली के लिए खेलते हुए ढुल्ल ने तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाकर लाइमलाइट बटोर ली।
उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर कई दिग्गज़ों और क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अब वो सीनियर टीम इंडिया में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। कुछ ऐसा ही बयान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी दिया लेकिन उनका ये बयान उनकी ट्रोलिंग का कारण बन गया।
Trending
राजकुमार शर्मा ने न्यूज़ एज़ेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "वो अगले स्तर (भारत) के खेल के लिए तैयार है। मैं उसे फास्ट ट्रैक करना चाहता हूं। जब वो भारत के सेटअप में वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ समय बिताएगा, तो वो एक बेहतर खिलाड़ी बन जाएगा। यश ने दिखाया है कि वो सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी हावी हो सकता है और साथ ही लंबे संस्करण में अच्छा प्रदर्शन भी कर सकता है।"
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
राजकुमार के इस बयान ने बेशक कई फैंस का दिल जीता हो लेकिन कई फैंस को उनका ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने राजकुमार शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि किस तरह से विराट कोहली के कोच को भारतीय फैंस ने यश ढुल्ल की वजह से ट्रोल किया।
Ffs let him play domestic cricket for an year or two Gill completed U19 wc in 2018 but didn't play until 2021 https://t.co/EV2feagAOz
— . (@SammyVercettii) February 21, 2022
24*7 interview hi dete rhte hai coach sahab https://t.co/ohDmXvv7N4
— Shahnawaz (@Shahnaw97197897) February 21, 2022
Virat Childhood coach was in the news and eye ball for him as king coach. Now at 33 only few years left coach want to be in limelight that's why under19 sensation Yash Dhull is promoted how clever these coaches to be in news fame
— Venkatraman sreedharan (@Venkatramansre2) February 21, 2022