7 मई। इंग्लैंड में इसी महीने से शुरू हो रहे विश्व कप से एक महीने पहले टीम के नेतृत्व में बदलाव करने पर अफगानिस्तान क्रिकेट संघ (एसीबी) के मुख्य चयनकर्ता दौलत खान अहमदजाई ने मंगलवार को कहा कि कप्तान बदलने का फैसला प्रबंधन का था और इस फैसले का मकसद 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए भावी कप्तान को तैयार करना था।
अफगानिस्तान ने बीते महीने असगर स्टानिकजाई को हटा कर गुलबदीन नैब को वनडे टीम की कमान सौंपी है और विश्व कप में टीम गुलबदीन के नेतृत्व में ही खेलेगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट लीग और अमूल के साथ हुए करार की घोषणा के मौके पर भारत की राजधानी में आए अहमदजाई ने कहा कि शीर्ष प्रबंधन को लगा कि वह असगर के साथ इस बार को विश्व कप नहीं जीत सकते और इसलिए अगले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कप्तानी में बदलाव किया ताकि गुलबदीन को आने वाले वक्त के लिए अनुभव मिल सके।