Caribbean IPL players should not come into Windies ()
लंदन/नई दिल्ली, 22 मई (CRICKETNMORE) महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्बरोज ने कहा है कि आईपीएल में खेलने वाले कैरेबियाई क्रिकेटरों की टेस्ट टीम में वापसी नहीं होनी चाहिये।
अपनी आत्मकथा ‘टाइम टू टाक ’ के प्रचार के लिये लार्ड्स पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान मौजूद एम्बरोज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें नहीं करना चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों का अपमान नहीं करना चाहता लेकिन आप आईपीएल खेलकर इत्मीनान से टीम में अपनी जगह नहीं पा सकते। मुझे लगता है कि यह चिंता का विषय है।’’
एम्बरोज को एक साल पहले तत्कालीन कोच ओटिस गिब्सन ने गेंदबाजी कोच बनाया था और मार्च में कोच बने फिल सिमंस ने उन्हें बरकरार रखा है। कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।