Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट में भी बांग्लादेश पर अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी कैरेबियाई टीम

एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज शुक्रवार से

Advertisement
West Indies vs Bangladesh
West Indies vs Bangladesh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:51 PM

नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज शुक्रवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी मेहमान टीम पर अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेगी । हालांकि पांच साल पहले 2009 में वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश ने कैरेबियाई टीम पर टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:51 PM

बांग्लादेश को 2009 की जीत के अपने नायक स्पिन हरफनमौला शकीबुल हसन के बिना आना पड़ा है जो अनुशासनात्मक कारणों से निलंबन झेल रहे हैं। ऑफ स्पिनर सोहाग गाजी भी नहीं खेल सकेंगे जिनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरे वनडे के बाद अंपायरों ने शिकायत की थी।

Trending

ऐसे में बांग्लादेश के लिये दोनों टेस्ट में चुनौती पेश कर पाना काफी मुश्किल होगा। उसे वेस्टइंडीज की सपाट पिचों पर अपने बल्लेबाजों से रनों का अंबार लगाने की उम्मीद करनी होगी।

दूसरी ओर नये कप्तान दिनेश रामदीन की अगुवाई में कैरेबियाई टीम जुलाई में न्यूजीलैंड से मिली 2-1 से हार का गम भुलाना चाहेगी। चैम्पियंस लीग में खेलने के कारण स्पिनर सुनील नारायण और हरफनमौला डवेन ब्रावो यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में हालांकि बायें हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement