Carlos Brathwaite : वेस्टइंडीज के स्टार ऑल राउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एक बेहद ही खास खुशखबरी दी है। दरअसल इस खिलाड़ी के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है और अब ब्रेथवेट पहली बार पापा बन चुके हैं।
कार्लोस ब्रेथवेट ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है। हालांकि उनकी बेटी का जन्म रविवार (8 फरवरी) को हो गया था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी नन्ही गुड़िया का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है, जिसका बेहद ही खास कनेक्शन हमारे देश भारत से जुड़ा हुआ है।
कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'नाम याद रखें ईडन रोज ब्रेथवेट(Eden Rose Brathwaite), जन्म की तारीख 2/6/22। आप इस खूबसूरत छोटी लड़की के इंतजार के लायक थे। पापा तुमको पूरे दिल से प्यार करने का वादा करते हैं। धन्यवाद जेसिका फेलिक्स, मुझे पता है कि आप एक अद्भुत मां होंगी।'