Advertisement

'पिता चलाते थे ऑटो बेटे ने खरीदी BMW कार', सिराज ने तय किया 'फर्श से अर्श' तक का सफर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धारधार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जितवाने में अहम योगदान दिया था। सिराज ने 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए।

Advertisement
Cars of Indian Cricketers Mohammed Siraj bought a new bmw car
Cars of Indian Cricketers Mohammed Siraj bought a new bmw car (Mohammed Siraj)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jan 22, 2021 • 04:48 PM

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धारधार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जितवाने में अहम योगदान दिया था। सिराज ने 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए। वह भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
January 22, 2021 • 04:48 PM

मोहम्मद सिराज ने भारत वापस आने पर नई BMW कार खरीदी है। सिराज ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। सिराज के लिए अब तक का सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा है। सिराज हैदराबाद में 'फर्स्ट लांसर इलाके' के स्थानीय ईदगाह मैदान में नंगे पांव गेंदबाजी करते थे।

Trending

सिराज गरीब परिवार से आते हैं उनके पिता मोहम्मद गौस जिनका हाल ही में निधन हुआ है वह ऑटो-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। बता दें कि सिराज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त 20 नवंबर को अपने पिता को खो दिया था वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। सिराज ने भारत के लिए खेलने को चुना और पिता के निधन के बाद वह भारत वापस नहीं आए थे। 

मोहम्मद सिराज भारत वापस आते ही सीधे दिवंगत पिता की कब्र पर पहुंचे थे। 53 साल के सिराज के पिता ने कड़ी मेहनत करके सिराज को इस मुकाम पर पहुंचाया। सिराज अपने पिता के काफी करीब हैं ऑस्ट्रेलिया में हर विकेट लेने के बाद वह अपने पिता को याद करते हुए आसमान में देखकर जश्न मनाते थे।

Advertisement

Advertisement