Wasim Jaffer (Google Search)
नागपुर, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| संजय रामास्वामी (नाबाद 112) और वसीम जाफर (नाबाद 111) के शतकों की मदद से मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने एक विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं।
उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम अभी भी उत्तराखंड से 145 रन पीछे है।
उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों के साथ की। टीम 62 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गई। उत्तराखंड के लिए सौरभ रावत ने 162 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। उनके अलावा अविनाश सुधा ने 91 रन बनाए।