Advertisement

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: वसीम जाफर,संजय का धमाकेदार शतक,विदर्भ दमदार शुरुआत

नागपुर, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| संजय रामास्वामी (नाबाद 112) और वसीम जाफर (नाबाद 111) के शतकों की मदद से मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर...

Advertisement
Wasim Jaffer
Wasim Jaffer (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 16, 2019 • 07:20 PM

नागपुर, 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| संजय रामास्वामी (नाबाद 112) और वसीम जाफर (नाबाद 111) के शतकों की मदद से मौजूदा विजेता विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने एक विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 16, 2019 • 07:20 PM

उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे। इस लिहाज से मेजबान टीम अभी भी उत्तराखंड से 145 रन पीछे है। 

Trending

उत्तराखंड ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 293 रनों के साथ की। टीम 62 रन और जोड़कर पवेलियन लौट गई। उत्तराखंड के लिए सौरभ रावत ने 162 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। उनके अलावा अविनाश सुधा ने 91 रन बनाए। 

दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी विदर्भ ने कप्तान फैज फजल (29) के रूप में अभी तक एक मात्र विकेट खोया। वह 45 के कुल स्कोर पर दीपक धापोला की गेंद पर आउट हुए। 

इसके बाद संजय और जाफर ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच अभी तक दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी हो चुकी है। संजय ने अभी तक 212 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके लगाए हैं जबकि जाफर 153 गेंदें खेल चुके हैं। उनकी पारी में 13 चौके शामिल हैं। 
 

Advertisement

Advertisement