IPL 2022: इस साल आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में बहुत से खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश होना तय है। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों का भी एक मजेदार वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और यजुवेंद्र चहल नज़र आ रहे हैं और ऑक्शन में शार्दुल के बजट पर चर्चा कर रहे हैं।
इस वीडियो में क्रिकेट फैंस के बीच 'लॉर्ड' नाम से प्रसिद्ध शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल से एक सवाल पूछते देखे जा सकते है। दरअसल, शार्दुल ने केएल राहुल से पूछा था कि "मेरे लिए आपकी टीम के पास कितना बजट है।" शार्दुल के इस सवाल का जवाब देते हुए आईपीएल की नई टीम लखनऊ के कप्तान ने कहा कि "बेस प्राइज।" इसी दौरान टीम के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने ऐसी बात कहीं जिसे सुनकर सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
शार्दुल और केएल राहुल की बातचीत के बाद चहल केएल राहुल को रिप्लाई करते हुए बोलते हैं कि "भगवान के लिए बजट नहीं होता ब्रो।" बता दें कि यजुवेंद्र चहल ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ फैंस शार्दुल को लॉर्ड शार्दुल कहकर पुकारते हैं। यहीं वजह है कि चहल ने केएल राहुल को ऐसा रिप्लाई किया था।